पीलीभीत:जनपद में एक हैंडपंप मिस्त्री ने पूरनपुर विकासखंड में तैनात मुख्य विकास सचिव लाल बहादुर गंगवार पर धांधलेबाजी का आरोप लगाया. हैंडपंप मिस्त्री गौरव कुमार ने इसकी शिकायत मुख्य विकास अधिकारी से की. मुख्य विकास अधिकारी ने इस मामले में जांच के बाद सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
जानें क्या है मामला-
- बिठौरा कला गांव के रहने वाले हैंडपंप मिस्त्री गौरव कुमार की करीब दो वर्ष पहले पूरनपुर विकासखंड में तैनात मुख्य विकास सचिव लाल बहादुर गंगवार से मुलाकात हुई थी.
- जिस पर मुख्य विकास सचिव लाल बहादुर ने गौरव कुमार से हैंडपंप री-बोरिंग करने को कहा था.
- मुख्य विकास सचिव ने उससे क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों के हैंडपंप रिबोर करा लिये.
- मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में हैंडपंप मिस्त्री गौरव कुमार ने शिकायत की है.
- जिसमें उसने बताया कि उसे एक हैंडपंप रि-बोरिंग के 20 हजार रुपये देने की बात तय हुई थी.
- जिसको लेकर उसका तीन लाख रूपये का भुगतान होना था.
- जिसमें से सचिव ने एक लाख 20 हजार रुपये का भुगतान कर दिया और बची हुई धनराशि को बाद में देने को कहा था.
- लेकिन डेढ़ वर्ष बीतने के बाद भी अभी तक मुख्य विकास सचिव लाल बहादुर ने उसका भुगतान नहीं किया है.