विश्व पर्यावरण दिवस: पीलीभीत जिले में साल भर के भीतर लगाए जाएंगे 23,87,190 पेड़ - पीलीभीत टाइगर रिजर्व
5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसी के तहत सीएम योगी के आदेश पर पीलीभीत जिले में साल भर में कुल 23,87,190 वृक्ष लगाए जाएंगे. इसके लिए सभी विभागों को वृक्षारोपण की जिम्मेदारी दी गई है.
पीलीभीत जिले में पूरे साल लगाए जाएंगे 23,87,190 पेड़
By
Published : Jun 5, 2020, 3:02 PM IST
पीलीभीत: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सीएम योगी के आदेश पर जिले में इस साल कुल 23,87,190 पेड़ लगाए जाने हैं. पेड़ लगाने का उद्देश्य पर्यावरण को संरक्षित व सुरक्षित रखना है.
वृक्षारोपण की मिली जिम्मेदारी हिमालय की तलहटी में बसा पीलीभीत जिला अपनी हरियाली को लेकर विशेष पहचान रखता है. साथ ही पीलीभीत में टाइगर रिजर्व जैसा एक बड़ा भाग हरियाली से भरपूर है. वहीं सीएम योगी के आदेश पर पीलीभीत में पूरे वर्ष 23,87,190 पौधे लगाए जाने हैं, जिससे जिले की हरियाली में इजाफा हो और पर्यावरण साफ सुरक्षित एवं संरक्षित रह सके. सभी विभागों को वृक्षारोपण की जिम्मेदारी दे दी गई है.
विभिन्न विभाग निम्नलिखित हैं-
विभाग
वृक्षारोपण की जिम्मेदारी
सहकारिता विभाग
6,300
उद्योग विभाग
10,400
ऊर्जा विभाग
4,900
माध्यमिक शिक्षा विभाग
3,170
बेसिक शिक्षा विभाग
3,170
प्राविधिक शिक्षा विभाग
6,600
उच्च शिक्षा विभाग
25,200
श्रम विभाग
4,100
स्वास्थ्य विभाग
10,500
परिवहन विभाग
4,100
रेलवे विभाग
20,300
रक्षा विभाग
8,800
उद्यान विभाग
9,6400
गृह विभाग
8,800
सीएम योगी का आदेश सामाजिक वानिकी के डीएफओ व वृक्षारोपण के नोडल अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि विशेष अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में कई करोड़ों पेड़ लगाए जाने हैं, जिसमें पीलीभीत जिले में 23,87,190 पेड़ पौधे रोपित किए जायेंगे. इसी की भांति पिछले साल भी 20 लाख से अधिक पौधे रोपित किए गए थे.