पीलीभीत: जनपद की पुलिस पर भ्रष्टाचार का आरोप लग रहा है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें चौकी इंचार्ज एक महिला से रिश्वत लेते नजर आ रहा है. मामले का संज्ञान लेते हुए एसपी ने चौकी इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही मामले में विभागीय जांच बैठा दी गई है.
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही जीरो इनटोलरेंस की बात करती है, लेकिन उनके ही नुमाइंदे भ्रष्टाचार में लगातार संलिप्त नजर आते हैं. मामला जनपद पीलीभीत के बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र का है. यहां खनन का चौकी में तैनात हरीश यादव का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में चौकी इंचार्ज हरीश यादव एक महिला से रिश्वत लेते नजर आ रहे हैं.
चौकी इंचार्ज ने महिला से मांगी रिश्वत. वीडियो में महिला चौकी इंचार्ज से एक मामले की विवेचना के बारे बात कर रही है. वहीं चौकी इंचार्ज हरीश यादव विवेचना के नाम पर महिला से रिश्वत की मांग कर रहा है. इसके बाद वीडियो में चौकी इंचार्ज महिला से रिश्वत लेते नजर आ रहे हैं. पीलीभीत एसपी जयप्रकाश यादव ने मामले का संज्ञान लिया है. एसपी ने चौकी इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच भी बैठा दी है.
एसपी जयप्रकाश यादव ने दी जानकारी
एसपी जयप्रकाश यादव ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें खनन का चौकी इंचार्ज हरीश यादव एक महिला से विवेचना के नाम पर रिश्वत मांग ले रहे हैं. जिस पर तत्काल प्रभाव से एक्शन लेते हुए हरीश यादव को निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ ही उसके मामले पर विभागीय जांच भी बैठा दी गई है. इसकी जांच बीसलपुर सीईओ लल्लन सिंह कर रहे हैं.