उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अराजक तत्वों ने धार्मिक स्थल पर मांस फेंककर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की - पीलीभीत का समाचार

पीलीभीत में खुराफातियों ने जन्माष्टमी के दिन सोमवार को एक धार्मिक स्थल में मांस फेंककर माहौल खराब करने की कोशिश की. इस मामले में ग्रामीणों ने एक आरोपी को दबोच लिया है.

मांस फेंककर माहौल बिगाड़ने की कोशिश
मांस फेंककर माहौल बिगाड़ने की कोशिश

By

Published : Aug 31, 2021, 4:26 AM IST

पीलीभीतः जिले में अराजक तत्वों ने जन्माष्टमी के दिन सोमवार को एक धार्मिक स्थल में मांस फेंककर माहौल खराब करने की कोशिश की. लेकिन सफल नहीं हुए. ग्रामीणों ने एक आरोपी को दबोच लिया. जबकि दो आरोपी मौके से भागने में कामयाब हो गए. जानकारी मिलने पर बिलसडा पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. जिसके बाद थाने पहुंचे हिंदू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष की ओर से तहरीर दी गई.

आपको बता दे बिलसंडा थाना क्षेत्र के गांव हरई में सोमवार सुबह करीब छह बजे एक कार में तीन युवक धर्मस्थल के पास पहुंचे. जिसके बाद कार से उतरे एक युवक ने मांस की पोटली धार्मिक स्थल परिसर में फेंक दी. इसी दौरान उसे पोटली फेंकते हुए कुछ दूरी पर खड़े ग्रामीण ने देख लिया. ग्रामीण ने मौके पर जाकर पोटली को देखा तो उसमें मांस निकला. इस पर ग्रामीण ने शोर मचा दिया. जिससे अन्य ग्रामीण इकट्ठे हो गए. ग्रामीणों को एकत्र होते देख तीनों युवक भागने लगे. लेकिन ग्रामीणों ने दौड़ा कर एक युवक को पकड़ लिया. जबकि उसके दो साथी भागने में सफल हो गए.

धर्मस्थल में मांस फेंकने की सूचना आग की तरह फैल गई. कुछ ही देर में हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारी मौके पर जा पहुंचे. इसके बाद सूचना मिलने पर बिलसडा पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेने के साथ-साथ कार भी कब्जे में ले लिया है. जब्त किए गए कार में मांस भरा हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने मांस की पोटली और आरोपी युवक को अपने साथ थाने ले आई. जहां मांस का परीक्षण कराया गया तो पशुपालन विभाग के डॉक्टर जगदेव सिंह ने मांस काले जानवर का बताया है.
इस मामले में हिंदू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष सुरेश सिंह की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है.

इसे भी पढ़ें-मैनपुरी में रिटायर्ड फौजी की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी मौसेरा भाई और उसके बेटे फरार

क्षेत्राधिकारी बीसलपुर प्रशांत सिह ने बताया है कि कार को सीज कर दिया गया है. तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. गांव में एक मीट की दुकान है. पकड़े गए युवक के मुताबिक वह मीट लेकर दुकान पर जा रहा था. जांच में मीट काले जानवर का निकला है. दुकान का लाइसेंस चेक कराया जाएगा. अगर अनियमितताएं मिली तो कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details