उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत: किसानों के धरना प्रदर्शन में पहुंचे चंद्रशेखर, सकते में आया प्रशासन - भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर

पीलीभीत जिले की कलीनगर तहसील में पिछले 15 दिनों से किसानों का धरना प्रदर्शन चल रहा था. मंगलवार को भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर धरना प्रदर्शन में पहुंचे, जिसके बाद प्रशासन ने किसानों का प्रदर्शन खत्म कराया.

धरना प्रदर्शन में आए अधिकारियों से बातचीत करते चंद्रशेखर.

By

Published : Jun 25, 2019, 10:29 PM IST

पीलीभीत: किसानों के धरना प्रदर्शन में भाग लेने भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर मंगलवार को पीलीभीत पहुंचे. चंद्रशेखर के धरना प्रदर्शन में पहुंचने की सूचना पर प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. आनन-फानन में एसडीएम कलीनगर समेत सीओ सदर भारी पुलिस बल के साथ धरनास्थल पर पहुंच गए. एसडीएम ने किसानों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन देकर धरना प्रदर्शन समाप्त कराया.

जानकारी देते भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर.

15 दिनों से लगातार चल रहा था धरना:

  • कलीनगर तहसील में पिछले 15 दिनों से किसानों का अपनी मांग को लेकर धरना प्रदर्शन चल रहा था.
  • मंगलवार को धरना प्रदर्शन में अचानक भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पहुंच गए.
  • भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर के धरनास्थल पहुंचते ही किसानों में खुशी की लहर दौर उठी.
  • चंद्रशेखर के धरना प्रदर्शन में पहुंचने की सूचना पर प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए.
  • एसडीएम कलीनगर समेत सीओ सदर भारी पुलिस बल के साथ धरनास्थल पर पहुंच गए.
  • चंद्रशेखर के समाने एसडीएम ने किसानों की मांगे पूरी करने का आश्वासन देकर धरना प्रदर्शन समाप्त कराया.
  • चंद्रशेखर ने किसानों की समस्याएं जल्द से जल्द हल करने की मांग की.
  • चंद्रशेखर ने प्रशासन पर भू-माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया.

किसानों की जो मांगें हैं, उनको मैंने प्रशासन के सामने रखा और प्रशासन ने आश्वासन देते हुए कहा है कि जल्द से जल्द किसानों की समस्याओं का हल निकाला जाएगा और उनकी मांगे पूरी की जाएंगी. यदि प्रशासन किसानों की मांगें पूरी नहीं करता है तो हमें और हमारी भीम आर्मी टीम को पीलीभीत पहुंचकर फिर से धरना प्रदर्शन शुरू करना पडे़गा.
-चंद्रशेखर, भीम आर्मी चीफ

ABOUT THE AUTHOR

...view details