पीलीभीतः जिले में फायर सीएफओ ने एसपी को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है. सीएफओ का आरोप है कि जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलने से उनकी जान को विभाग के ही लोगों से खतरा है. उनका कहना है कि विभाग में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार है.
पीलीभीत के मुख्य अग्निशमन अधिकारी विश्वरूप बनर्जी ने जिले के पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर खुद की जान को खतरा बताया है. पत्र में बताया गया है कि 7 अक्टूबर को दोपहर करीब 11:30 बजे मुख्य अग्निशमन अधिकारी बरेली चंद्र मोहन शर्मा कुछ संदिग्ध लोगों को लेकर कार्यालय में आए और फायर स्टेशन प्रभारी पर दबाव बनाकर कार्यालय खुलवा लिया. इसके साथ ही स्टेशन प्रभारी को धमकाकर कार्यालय से बाहर कर दिया गया.
आरोप है कि कार्यालय पर आए संदिग्ध लोगों से कार्यालय में ही बैठकर किसी रणनीति पर विचार विमर्श होने लगा. जब सूचना पाकर विश्वरूप बनर्जी कार्यालय पहुंचे और संदिग्ध व्यक्तियों से परिचय पूछा तो संदिग्धों ने अपना परिचय नहीं बताया. साथ ही सभी मौके पर मोबाइल से बात करते हुए भाग निकले.