उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दहशत का पर्याय बने टाइगर की मॉनिटरिंग के लिए पीलीभीत पहुंचे सीसीएफ - shahgarh village

पीलीभीत टाइगर रिजर्व से सटे गांव शाहगढ़ में पिछले कई दिनों से लगातार टाइगर ने अपना डेरा बना रखा है टाइगर की मौजूदगी के चलते पूरे गांव में दहशत का माहौल है. आए दिन टाइगर गांव वालों के मवेशियों को अपना निवाला बना रहा है.

बाघ का आतंक
बाघ का आतंक

By

Published : Dec 29, 2020, 7:46 PM IST

पीलीभीत : जिले में टाइगर रिजर्व के चलते टाइगर की चहलकदमी लगातार देखी जा रही है. इस समय टाइगर ने शाहगढ़ में अपना डेरा जमा रखा है. टाइगर की लगातार मॉनिटरिंग के चलते बरेली के सीसीएफ ललित वर्मा शाहगढ़ इलाके में पहुंचे लेकिन टाइगर की कोई भी मौजूदगी नहीं मिली.


लगाया पिंजरा तो किया हमला
शाहगढ़ में टाइगर को पकड़ने के लिए वन विभाग द्वारा पिंजरा लगाया गया. पिंजरा लगाते समय टाइगर ने हमला कर दिया जिस पर वनकर्मियों ने बमुश्किल अपनी जान बचाई. शाहगढ़ में टाइगर के लगातार हमलावर होने की सूचना पर बरेली के वन संरक्षक ललित वर्मा अचानक शाहगढ़ इलाके में पहुंचे, जहां पर टाइगर की लगातार मॉनिटरिंग कराई गई. हालांकि इस दौरान टाइगर की कहीं भी मौजूदगी नहीं देखी गई. पीलीभीत पहुंचते ही बरेली सीसीएफ ललित वर्मा ने आसपास के ग्रामीणों से भी उनका हालचाल जाना. साथ ही टाइगर से बचाव के लिए कई तरीके भी बताए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details