उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत: बीजेपी विधायक किशन लाल राजपूत समेत 56 लोगों पर दर्ज होगा केस - 16 लोगों के खिलाफ एफआईआर के आदेश

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में कोर्ट के आदेश के बाद 56 लोगों पर एफआईआर दर्ज की जाएगी. बरखेड़ा विधानसभा से बीजेपी विधायक समेत 16 नामजद और 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी. सिपाही मोहित गुर्जर के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के बाद विशेष न्यायाधीश ने फैसला सुनाया है.

etv bharat
सिपाही से मारपीट के मामले में बीजेपी विधायक पर दर्ज होगा केस.

By

Published : Dec 22, 2019, 3:19 PM IST

पीलीभीत:कोर्ट के आदेश के बाद बरखेड़ा विधानसभा के बीजेपी विधायक किशन लाल राजपूत समेत 16 नामजद और 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी. विशेष न्यायाधीश विवेक कुमार ने सुनगढ़ी पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करके 15 दिन के भीतर एफआईआर की कॉपी न्यायालय भेजने को कहा है.

खास बातें

  • पीलीभीत में कोर्ट के आदेश के बाद 56 लोगों पर एफआईआर दर्ज की जाएगी.
  • बीजेपी विधायक समेत 16 नामजद और 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी.
  • विधायक के भांजे ऋषभ और जिलाधिकारी के गनर मोहित गुर्जर में विवाद का मामला था.
  • सिपाही मोहित गुर्जर के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के बाद विशेष न्यायाधीश ने फैसला सुनाया.
  • सुनगढ़ी पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करके 15 दिन में FIR की कॉपी न्यायालय भेजने को कहा है.
  • 12 सितंबर की रात सदर मंडी परिसर के गेट के बाहर पैसे के मामले में विवाद हुआ था.

विधायक और उनके भांजे पर मारपीट का आरोप
12 सितंबर की रात करीब 8 बजे सदर मंडी परिसर के गेट के बाहर विधायक के भांजे ऋषभ और जिलाधिकारी के गनर मोहित गुर्जर के बीच पैसे के मामले को लेकर कुछ विवाद हुआ था. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई, जिसकी सूचना विधायक किशन लाल राजपूत को हुई, जिसके बाद विधायक किशन लाल राजपूत ने सिपाही को आसाम चौकी के पास कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पीटा था.

सिपाही ने विधायक पर लगाये थे गंभीर आरोप
डीएम के गनर रह चुके सिपाही मोहित गुर्जर ने बरखेड़ा विधायक किशन लाल राजपूत पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया था कि विधायक किशन लाल राजपूत ने आसाम चौकी के अंदर अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर मुझे बहुत पीटा था.

सुनगढ़ी कोतवाल राजेश कुमार ने बताया कि न्यायालय से एक लेटर आया है, जिसमें बरखेड़ा विधायक किशन लाल राजपूत समेत 16 लोगों के खिलाफ नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को कहा गया है. जिस पर बहुत जल्द मुकदमा दर्ज कर कॉपी न्यायालय भेज दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details