उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नायब तहसीलदार से मारपीट करने पर युवती और उसके भाई के खिलाफ मामला दर्ज - up pilibhit sadar tehsil

पीलीभीत जिले में नायब तहसीलदार की तहरीर पर युवती और उसके भाई के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. सदर तहसील में तैनात नायब तहसीलदार पर युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था. युवती ने तहसील में ही अपने भाई के साथ मिलकर तहसीलदार की पिटाई की थी.

etv bharat
नायब तहसीलदार से मारपीट

By

Published : Feb 28, 2022, 1:45 PM IST

पीलीभीत:जिले की सदर तहसील में तैनात नायब तहसीलदार की तहरीर पर उससे मारपीट करने वाली युवती और उसके भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. युवती ने नायब तहसीलदार पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए तहसील में ही उसके साथ मारपीट की थी. उसके बाद कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

इनकम टैक्स विभाग का कारनामा! ई-रिक्शा चालक को भेजा 3 करोड़ से ज्यादा का नोटिस

पीलीभीत सदर तहसील में युवती ने अपने भाई के साथ नायब तहसीलदार हेमराज बोनाल से मारपीट की थी. साथ ही हेमराज पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए तहसील में जमकर हंगामा किया. दिल्ली की रहने वाली युवती का आरोप था कि उसकी दोस्ती नायब तहसीलदार हेमराज बोनाल से मैट्रिमोनियल साइट के जरिए हुई थी. उसके बाद तहसीलदार ने युवती को शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाए.

फिर बाद में शादी की बात से मुकर गया. इससे आक्रोशित होकर युवती ने सदर तहसील में आकर तहसीलदार हेमराज को खूब पीटा. वहीं आसपास मौजूद कर्मचारियों ने युवती को समझाकर शांत कराया. इसके बाद शहर कोतवाली में तहसीलदार हेमराज की तहरीर पर युवती और उसके भाई के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details