पीलीभीतः जिले की एक विवाहित महिला को हरियाणा लेजाकर उसकी बिक्री एक शख्स के हाथ कर दी गयी थी. इस दौरान उसे मकान में बंधक बनाकर गैंगरेप और मारपीट की गई. जिला न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने हरियाणा के एक युवक सहित 4 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया है.
ये है पूरा मामला
आपको बता दें कि बीसलपुरकोतवाली क्षेत्र के एक महिला का विवाह 13 साल पहले हरियाणा के पलवल जिले में हुआ था. विवाह के बाद महिला ने एक बेटा और एक बेटी का जन्म हुआ. जिसके पश्चात उसके पति ने उसके बेटे को छीन लिया. इसके बाद एक पुत्री के साथ उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया. घर से निकलने के बाद वो अपने बेटी के साथ बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में आकर पति के बड़े भाई के पास रहने लगी. इसी बीच 26 जनवरी 2021 को रिछोला घासी निवासी जोगेंद्र पाल उसके घर पर आया और उसने नौकरी के लिए अपने फार्म हाउस पर तुम काम कर लो, हम तुम्हे अच्छी पगार देंगे. जिसके बाद उसकी बातों में आकर वो फार्म हाउस पर चली गई. जिसके उन्होंने उसे वहां बंदी बनाकर गैंगरेप किया. महिला का आरोप है कि हर दिन कोई न कोई उसकी मर्जी के खिलाफ जबरन उसके साथ रेप करता था. इसके बाद जोगेंद्र पाल और वीरेंद्र पाल अपने नौकर अमरपाल के सहयोग से उसे हरियाणा ले गए. जहां उन्होंने सूरता सिंह थाना असंध जिला करनाल हरियाणा के हाथों 3 लाख 30 हजार रुपयों में बेच दिया और वहां से चले गए. आपको बता दें कि सुरता सिंह महिलाओं के जिश्म का सौदा करता था. अवैध अड्डा चलाता था. उसने महिला को भी इस दलदल में प्रवेश करने के लिए विविश कर दिया. इसी बीच 2 फरवरी 21 को मौका पाकर वो अपनी बेटी को लेकर वहां से रात्रि में भाग आई. आने के पश्चात महिला ने बीसलपुर कोतवाली में रिपोर्ट पंजीकृत कराने का प्रयास किया. लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी.
इसे भी पढ़ें- कोरोना संक्रमण ने किया बेघर, जिला अस्पताल को ही माना दूसरा घर
पीड़ित ने न्यायलय की शरण लेकर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रिछोला घासी निवासी जोगेंद्र पाल, वीरेंद्र पाल, अमरपाल और सुरता सिंह निवासी गीता कॉलोनी वार्ड नंबर 12 कस्बा असंध जिला करनाल हरियाणा के खिालफ कोतवाली में धारा 323, 342, 376, 377, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. फिलहाल बीसलपुर कोतवाल कमल सिंह ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.