पीलीभीत:बरखेड़ा विधानसभा के भाजपा विधायक किशनलाल राजपूत समेत 16 नामजद और 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. डीएम के गनर रहे मोहित गुर्जर के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के बाद विशेष न्यायाधीश विवेक कुमार ने सुनगढ़ी पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने को कहा था.
जानें पूरा मामला
- 12 सितंबर को विधायक के भांजे ऋषभ और डीएम के गनर मोहित गुर्जर के बीच पैसे को लेकर कुछ विवाद हुआ था.
- विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई.
- इसकी सूचना विधायक किशन लाल राजपूत को हुई.
- विधायक ने सिपाही को आसाम चौकी के पास पकड़ा, जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने सिपाही की जमकर पिटाई की.
- इसके बाद सिपाही मोहित गुर्जर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया.
इसके बाद यह मामला राजनीतिक तूल पकड़ने लगा. सपा के युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अतुल प्रधान ने मोहित गुर्जर पर लगे मुकदमे पर जिला प्रशासन और पुलिस को चेतावनी देते हुए धरना भी दिया था. इसके बाद मोहित गुर्जर को जेल से रिहा कर दिया गया.