उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जीजा के घर साली के सुसाइड मामले में 5 पर केस, लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी - शहर कोतवाली क्षेत्र

पीलीभीत में जीजा के साथ लिव इन में रह रही साली ने 19 सितंबर को फांसी के फंदे से लटककर सुसाइड कर लिया था. इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

etv bharat
जीजा के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही साली के सुसाइड मामले में केस दर्ज

By

Published : Sep 21, 2022, 9:14 AM IST

Updated : Sep 21, 2022, 12:06 PM IST

पीलीभीतः जिले में 19 सितंबर को जीजा के घर रह रही गर्भवती साली के सुसाइड करने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. मृतक युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मंगलवार को उसके जीजा समेत 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. घटना के बाद से ही पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

जानकारी के अनुसार, शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शेर मोहम्मद मोहल्ले के नसीर के घर उनकी साली निदा बीते कुछ दिनों से रह रही थी. सोमवार सुबह निदा ने घर की छत पर स्थित टीनसेट में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस पूरे मामले में मृतक युवती के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया था.

निदा का विवाह 23 जुलाई 2022 को चंदोई गांव के रहने वाले शहीद अहमद के साथ हुआ था. शादी के अगले महीने ही शहीद ने पत्नी निदा को पहले से ही गर्भवती बताते हुए तलाक दे दिया था. इसके बाद से निदा अपने बहनोई के साथ रहने लगी. पुलिस के अनुसार, दोनों साली और जीजा लिव इन रिलेशन में रह रहे थे जो कुछ दिन बाद शादी करने वाले थे.

मृतक युवती निदा के पिता अहमद नबी ने शहर कोतवाली क्षेत्र में तहरीर देकर बताया कि उनके बड़े दामाद नसीर द्वारा छोटी बेटी निदा से शादी करने का आश्वासन दिया गया था. शादी न किए जाने की बात को लेकर ही उसने आत्महत्या की है. पुलिस ने इस पूरे मामले में नसीर अहमद, शरीफ अहमद, ताहिर, अफजल और नईम के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में केस दर्ज कर लिया है. शहर कोतवाल नरेश त्यागी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः जीजा के घर में फंदे से लटकता मिला साली का शव, यह है मामला

Last Updated : Sep 21, 2022, 12:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details