उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घर में घुसकर छेड़छाड़ करने के मामले में परिजनों ने आरोपी को बंधक बनाकर पीटा, सिर मुंडाया - shaved his head

पीलीभीत में घर में घुसकर युवती से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को परिजनों ने बंधक बनाकर मारपीट की. छेड़छाड़ करने वाले आरोपी ने भी युवती के परिवारजनों पर मारपीट करने और बंधक बनाकर सिर मुंडाने का आरोप लगाया है.

Etv Bharat
सिर मुंडाया

By

Published : Sep 7, 2022, 4:11 PM IST

पीलीभीत: घर में घुसकर युवती से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को परिजनों ने बंधक बनाकर मारपीट की. बाद में परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा पंजीकृत किया गया है. छेड़छाड़ करने वाले आरोपी ने भी युवती के परिवारजनों पर मारपीट करने और बंधक बनाकर सिर मुंडाने का आरोप लगाया है.

दरअसल, शाहजहांपुर जिले का रहने वाला आसिफ मंगलवार देर शाम बिलसंडा थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने रिश्तेदार के घर पर आया था. आरोप है कि इस दौरान उसने घर में मौजूद एक युवती से छेड़छाड़ की. घटना की जानकारी मिलने के बाद युवती के परिवारजनों ने उसे बंधक बनाकर मारपीट की और सर के बाल भी काट दिए. परिजनों की मारपीट के बाद बमुश्किल आसिफ थाने पहुंचा और पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी. सूचना के बाद पुलिस ने आसिफ की तहरीर पर युवती और उसके परिवार के कुल 3 लोगों के खिलाफ मारपीट बंधक बनाना समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया.

इसे भी पढ़ेंःतपस्वी छावनी पीठ की गद्दी के लिए संतों के दो गुट आमने-सामने, DIG से मांगी सुरक्षा

युवती ने आरोपी को लगाया छेड़छाड़ का आरोप
इस दौरान युवती अपने परिवार जनों के साथ थाने जा पहुंची और पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि आसिफ ने उसके साथ घर में घुसकर छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया है. इस मामले में बिलसंडा थाना अध्यक्ष अचल कुमार ने बताया है दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले में कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ेंःलेवाना अग्निकांड : लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम ने होटल किया सील

ABOUT THE AUTHOR

...view details