पीलीभीत: जिले में शिक्षक की गरिमा को बदनाम करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें मास्टर साहब ने छात्रों की संख्या में ही हेराफेरी कर हजारों रुपये का गबन कर लिया. 23 हजार छात्रों को एक साल कागजों में ही एमडीएम का स्वाद चखा दिया. एसडीएम की जांच में खुलासा होने पर बीएसए ने तत्काल प्रभाव से शिक्षक को निलंबित करते हुए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
- पूरा मामला पीलीभीत के बीसलपुर क्षेत्र के प्राथमिक स्कूल का है.
- यहां के शिक्षक भूपेंद्र गंगवार ने स्कूल में अधिक छात्र संख्या दिखाकर खाद्यान्न और रुपये में हेराफेरी कर दी.
- मामले की शिकायत होने पर एसडीएम ने इसकी जांच कराई तो मामला सही पाया गया.
- जांच में पाया गया कि भोजन करने वाले 15,782 छात्रों के सापेक्ष 38,960 छात्रों को लाभ मिलना आंकड़ों में दर्ज किया गया था.
- इससे शिक्षक ने 23,178 अधिक छात्रों को दिखाकर इतना ही खाद्यान्न और 79,477 रुपये का भी गबन कर लिया.