उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाह रे मास्टर साहब! गटक गए बच्चों का मिड-डे-मील

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में छात्रों की संख्या में हेरा-फेरी कर हजारों रुपये के गबन का मामला सामने आया है. वहीं इस मामले में आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

शिक्षक पर मुकदमा दर्ज.

By

Published : Sep 8, 2019, 12:03 AM IST

पीलीभीत: जिले में शिक्षक की गरिमा को बदनाम करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें मास्टर साहब ने छात्रों की संख्या में ही हेराफेरी कर हजारों रुपये का गबन कर लिया. 23 हजार छात्रों को एक साल कागजों में ही एमडीएम का स्वाद चखा दिया. एसडीएम की जांच में खुलासा होने पर बीएसए ने तत्काल प्रभाव से शिक्षक को निलंबित करते हुए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

शिक्षक पर मुकदमा दर्ज.
  • पूरा मामला पीलीभीत के बीसलपुर क्षेत्र के प्राथमिक स्कूल का है.
  • यहां के शिक्षक भूपेंद्र गंगवार ने स्कूल में अधिक छात्र संख्या दिखाकर खाद्यान्न और रुपये में हेराफेरी कर दी.
  • मामले की शिकायत होने पर एसडीएम ने इसकी जांच कराई तो मामला सही पाया गया.
  • जांच में पाया गया कि भोजन करने वाले 15,782 छात्रों के सापेक्ष 38,960 छात्रों को लाभ मिलना आंकड़ों में दर्ज किया गया था.
  • इससे शिक्षक ने 23,178 अधिक छात्रों को दिखाकर इतना ही खाद्यान्न और 79,477 रुपये का भी गबन कर लिया.

शिक्षक ने एमडीएम में छात्रों की संख्या अधिक दर्शा कर हेराफेरी की है. इसमें शिक्षक को निलंबित कर दिया गया और बीसलपुर में मुकदमा दर्ज कराया गया है.
-देवेंद्र स्वरूप, बेसिक शिक्षा अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details