उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दहेज न मिलने पर वर पक्ष ने शादी से किया इनकार, मुकदमा दर्ज

पीलीभीत में एक बार फिर दहेज न देने पर लड़के के घर वालों ने शादी से इनकार कर दिया. लड़की के पिता की तहरीर पर पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

वर पक्ष के लोगों ने शादी से किया इनकार, मुकदमा दर्ज
वर पक्ष के लोगों ने शादी से किया इनकार, मुकदमा दर्ज

By

Published : May 15, 2021, 1:06 PM IST

पीलीभीतः जिले में दहेज को लेकर शादी टूटने का मामला सामने आाया है. आरोप है कि वर पक्ष शादी के लिए 6 लाख रुपये के अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे. लड़की पक्ष से इतना पैसा देने में असमर्थता जताने पर लड़के के घर वालों ने शादी करने से इनकार कर दिया. लड़की के पिता की तहरीर पर पुलिस ने वर पक्ष के 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

ये है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, जिले के बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव नगीपुर भड़रिया निवासी देवपाल गंगवार ने अपनी पुत्री सविता की शादी गांव शहबाजपुर के अवनीश कुमार पुत्र ओमकार गंगवार के साथ तय की थी. उसने 8 नवंबर 2020 को रोका के दौरान सोने की अंगूठी, सोने की चैन और 85 हजार रुपये नगद दिए थे. विधि-विधान से शादी तय की थी. शादी 13 मई को होनी थी.

आरोप है कि वर पक्ष के लोग 6 लाख रुपये की अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे. जब वधू पक्ष के लोगों ने इसका विरोध किया तो वर पक्ष के लोगों ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया. वधू पक्ष के लोगों ने कार्रवाई की बात कही तो वर पक्ष के लोगों ने लड़की वालों से बदसलूकी भी की.

इसे भी पढ़ें- यूपी में मिले कोरोना के 15,747 मरीज, 312 की मौत

लड़की के पिता ने इस पूरे मामले की कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है. उन्होंने इस मामले की निष्पक्ष जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की है. बीसलपुर कोतवाल कमल सिंह ने पीड़ित पिता की तहरीर पर वर पक्ष के ओमकार गंगवार, अवनीश, रजनीश, राकेश, अनुज, ओमप्रकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details