पीलीभीतः जिले में दहेज को लेकर शादी टूटने का मामला सामने आाया है. आरोप है कि वर पक्ष शादी के लिए 6 लाख रुपये के अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे. लड़की पक्ष से इतना पैसा देने में असमर्थता जताने पर लड़के के घर वालों ने शादी करने से इनकार कर दिया. लड़की के पिता की तहरीर पर पुलिस ने वर पक्ष के 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
ये है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, जिले के बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव नगीपुर भड़रिया निवासी देवपाल गंगवार ने अपनी पुत्री सविता की शादी गांव शहबाजपुर के अवनीश कुमार पुत्र ओमकार गंगवार के साथ तय की थी. उसने 8 नवंबर 2020 को रोका के दौरान सोने की अंगूठी, सोने की चैन और 85 हजार रुपये नगद दिए थे. विधि-विधान से शादी तय की थी. शादी 13 मई को होनी थी.