कैबिनेट मंत्री के काफिले को दिखाए काले झंडे, 9 नामजद समेत 20 किसानों पर के दर्ज - पीलीभीत में काला झंडा दिखाने पर केस दर्ज
पीलीभीत में बुधवार को कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को किसानों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में तमाम किसानों ने कैबिनेट मंत्री के काफिले को काले झंडे दिखाए, मामले में पुलिस ने 9 नामजद और 10 अज्ञात किसानों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
पीलीभीत :उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य तीन दिवसीय दौरे पर पीलीभीत पहुंचे थे, जहां बुधवार को दौरे के अंतिम दिन उन्हें किसानों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में तमाम किसानों ने एकत्र होकर कैबिनेट मंत्री के काफिले को काले झंडे दिखाए. मामले में पुलिस ने देर रात नौ नामजद और 10 अज्ञात किसानों पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पूरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खमरिया पट्टी चौराहे पर जब कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का काफिला तमाम भाजपा नेता और अधिकारियों की गाड़ी के साथ गुजर रहा था. इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने काले झंडे दिखाकर काफिले के सामने जमकर हंगामा किया. मजबूरन कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को किसानों से बातचीत करने के लिए गाड़ी से नीचे उतरना पड़ा. इस दौरान किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने तमाम समस्याओं को लेकर जमकर हंगामा काटा और भाजपा सरकार पर किसानों का शोषण करने का आरोप लगाया.
कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की गाड़ी के आगे प्रदर्शन करने जा रहे हैं. किसानों को जब पुलिस ने बुधवार को रोकने का प्रयास किया तो इस दौरान एक किसान का कुर्ता फट गया, जिसके बाद किसान ने पुलिस को हड़काते हुए कहा कि अब क्षेत्र में किसी बहन बेटी के साथ बलात्कार की घटना होगी तो वह पुलिस की वर्दी फाड़ने का काम करेंगे. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. पूरनपुर थाने में तैनात एसआई की तहरीर पर देर रात 9 नामजद और 10 अज्ञात किसानों पर हाईवे जाम करना कैबिनेट मंत्री के काफिले को काले झंडे दिखाना और महामारी अधिनियम समेत तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है मामले की जानकारी देते हुए पूरनपुर थाना अध्यक्ष हरीश वर्धन सिंह ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है.