पीलीभीत:जिले के गजरौला थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार को हत्या आरोपी का पेड़ से लटका शव मिलने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. मृतक के जेब से मिले सुसाइड नोट और भाई की तहरीर के आधार पर पुलिस ने हल्का दारोगा सहित चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है.
हत्या आरोपी के आत्महत्या मामले में दारोगा सहित चार पर मुकदमा दर्ज - pilibhit police
पीलीभीत जिले के गजरौला थाना क्षेत्र में पुलिस ने हत्या आरोपी के आत्महत्या करने के मामले में दारोगा सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के भाई की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है.
जिले में हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी का शव सोमवार को बरखेड़ा थाना क्षेत्र में फांसी के फंदे पर लटकता मिला. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. तलाशी लेने पर पुलिस को मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट मिला था. इसमें गजरौला थाना क्षेत्र के हल्का दारोगा और गजरौला में तैनात एक सिपाही फौजी योगेंद्र सिंह सहित चार लोगों पर मुकदमे से बचाने के लिए पैसे मांगने और उत्पीड़न करने का आरोप लगा था.
हत्या के मामले में वांछित चल रहे भीमसेन का शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. वहीं, देर शाम जब परिजनों को पोस्टमार्टम के बाद शव सौंपा गया तो परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया. परिजनों का कहना था कि मृतक को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, तभी शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा. इस दौरान परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का अंतिम संस्कार करा दिया.
पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद मृतक के भाई छविनाथ की तहरीर पर सिपाही फौजी योगेंद्र सिंह, हल्का दारोगा, गांव के ही रहने वाले जीवन लाल और बबलू के खिलाफ मृतक को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है. मामले पर जानकारी देते हुए बरखेड़ा थाना अध्यक्ष खीम सिंह जलाल ने बताया है कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
इसी भी पढ़ें-पेड़ से लटकता मिला हत्यारोपी का शव, सुसाइड नोट में कही ये बात..