उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जुलूस निकालने पर 100 लोगों पर मुकदमा

पीलीभीत जिले में बिना प्रशासन की अनुमति के जुलूस निकालने पर 100 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. यह जुलूस पूरनपुर तहसील परिसर में निकाला गया था.

जुलूस निकालने के तहत 100 लोगों पर मुकदमा दर्ज
जुलूस निकालने के तहत 100 लोगों पर मुकदमा दर्ज

By

Published : Apr 6, 2021, 5:45 PM IST

पीलीभीत: जिले में बिना प्रशासन से अनुमति लिए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पूरनपुर तहसील परिसर में जुलूस निकाला. इस दौरान बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत धारा 144 का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया. पुलिस का कहना है कि प्रशासन से इस पूरे मामले में कोई अनुमति नहीं ली गई थी. इस कारण यह कार्रवाई की गई.

पूरनपुर तहसील का मामला

पूरनपुर तहसील क्षेत्र में सोमवार को मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी संख्या में एकत्र होकर नबी की शान में गुस्ताखी करने वाले नरसिंहानंद के खिलाफ ज्ञापन सौंपने पहुंचे. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया. पूरनपुर थाना पुलिस ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए 15 नामजद सहित 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की. पुलिस अधीक्षक किरीट कुमार ने बताया कि बिना अनुमति जुलूस निकालकर ज्ञापन सौंपने के मामले में एक अभियोग पंजीकृत किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-यूपी के शाहजहांपुर में ढकी गईं 40 मस्जिद, जानिए क्यों

ABOUT THE AUTHOR

...view details