पीलीभीत:जिले में सिख समुदाय के बिना परमिशन नगर कीर्तन निकालने पर 55 सिख लोगों पर एफआईआर दर्ज किए जाने का मामला सामने आया है. प्रदेश में धारा 144 लागू होने के बाद बिना परमिशन नगर कीर्तन निकालने पर यह कार्रवाई की गई है. मुकदमा दर्ज होने के बाद सिख समुदाय ने पंजाब सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से शिकायत की. इसके बाद पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर सीएम योगी से मामले की शिकायत की है.
4 दिन पहले जिले के माधोटांडा क्षेत्र में सिख समुदाय के लोगों ने नगर कीर्तन की परमिशन जिला प्रशासन से मांगी थी. जिला प्रशासन ने धारा 144 का हवाला देते हुए परमिशन नहीं दी. साथ ही प्रशासन ने कहा कि यह नगर कीर्तन नई परमिशन को लेकर है. इससे पहले कभी भी इसकी परमिशन नहीं ली गई, जिस कारण परमिशन नहीं दी जाएगी.
इसके बावजूद सिख समुदाय के लोगों ने बिना परमिशन के नगर कीर्तन निकाला. इस पर जिला प्रशासन ने 5 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ शांति भंग समेत अन्य धाराओं पर मामला दर्ज किया है. इस मामले पर स्थानीय निवासियों ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से मुलाकात की और आपबीती सुनाई.