पीलीभीत:टाइगर रिजर्व की माला रेंज के कार्यालय से कुछ ही दूरी पर बाघिन का शव देखे जाने की सूचना मंगलवार को टाइगर रिजर्व के अधिकारियों को मिली थी. देर रात सूचना मिलने के कारण घटनास्थल का मौका मुआयना संभव नहीं था, जिसके बाद बुधवार सुबह ही टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल और फील्ड डायरेक्टर जावेद अख्तर वन विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. इसके बाद वन विभाग के अधिकारियों ने बाघिन के शव को पोस्टमार्टम के लिए बरेली आईवीआरआई भेज दिया.
वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक प्रथम दृष्टया मामला सड़क हादसे का लग रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.
टाइगर रिजर्व में मिला बाघिन का शव
पीलीभीत में टाइगर रिजर्व की माला रेंज में एक बार फिर बाघिन का शव मिला है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद बाघिन के शव को पोस्टमार्टम के लिए बरेली आईवीआरआई भेज दिया.
बाघ