पीलीभीत: जिले में बढ़ते कोहरे का कहर देखने को मिल रहा है. इसके चलते मंगलवार की रात एक तेज रफ्तार कार से पुलिया से टकरा गई. इस हादसे में कार सवार दो पुलिसकर्मियों समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है. फिलहाल घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक, माधोटांडा थानाक्षेत्र में डायल हंड्रेड पर तैनात सिपाही अंकित नागर अपने साथी नीटू के साथ कार से कार्यालय आए थे. इसके बाद ड्यूटी समाप्त कर रात में जिला मुख्यालय आवास पर वापस लौट रहे थे. इस दौरान माधोटांडा थानाक्षेत्र के ही डगा पुल से उनकी कार टकरा गई. इस सड़क हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. इस दौरान दोनों सिपाही समेत कुल चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
यह भी पढ़ें-अनियंत्रित डीसीएम आलू से लदे टेंपो पर पलटी, किसान की मौत