पीलीभीत:योगी सरकार 2.0 में लोक निर्माण विभाग के कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद एक दिवसीय दौरे पर पीलीभीत पहुंचे. जहां उन्होंने सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान की समीक्षा की. इस दौरान मंत्री जितिन प्रसाद ने निकाय चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत का भी दावा किया.
पीलीभीत में कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद दोपहर करीब 2:00 बजे पीलीभीत पहुंचे. जहां उनका बीजेपी के जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया. स्वागत के बाद पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ जितिन प्रसाद ने सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाए जाने के लिए चलाए जा रहे अभियान की समीक्षा की. इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर 15 नवंबर से पहले पीलीभीत समेत पूरे उत्तर प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त (pothole free roads of uttar pradesh) करना है. इसके लिए युद्धस्तर पर कार्य किए जाएं. जितिन प्रसाद ने समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि बीते दिनों यूपी के तमाम इलाकों में हुई मूसलाधार बारिश से सड़कों को काफी नुकसान पहुंचा है. लेकिन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंशा अनुरूप 15 नवंबर तक सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की योजना (pothole free roads plan) बनाई गई है.बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि यूपी या देश में कोई भी चुनाव में हो भारतीय जनता पार्टी का ही परचम लहराएगा. क्योंकि भाजपा हमेशा आमजनों के लिए काम करती आई है. परिवारवाद से हटकर भाजपा सबका साथ सबका विकास करने के लिए काम करती है. निश्चित है कि आगामी निकाय चुनाव में भी यूपी की तमाम सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को एकतरफा जीत हासिल होगी. जो परिणाम सामने आएंगे वह अप्रत्याशित होंगे.
यह भी पढे़ं:सीतापुर में मंत्री जितिन प्रसाद बोले, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में उच्च गुणवत्ता की सामग्री भेजी जाएगी