पीलीभीतः उत्तराखंड से लखनऊ जा रही तेज रफ्तार बस शनिवार रात माधोटांडा कस्बा स्थित खारजा नहर के पुल के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. बस पलटने से की सूचना पर पहुंची माधोटांडा पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से घायलों को माधोटांडा सीएचसी भर्ती कराया. कुछ लोगों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
पीलीभीत: खटीमा से लखनऊ जा रही बस पलटी, 50 यात्री घायल
उत्तराखंड के खटीमा से लखनऊ जाते समय पीलीभीत में प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इससे बस में सवार करीब 50 यात्री घायल हो गए, जिन्हें पुलिस और ग्रामीणों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सम्मेलन में शामिल होने जा रहे थे यात्री
बस में सवार लोग लखनऊ में आयोजित एकल अभियान स्वराज सेनानी सम्मेलन में शामिल होने के लिए जा रहे थे. सम्मेलन रविवार को 11 बजे होना था, पीलीभीत में ही शनिवार रात बस पलट गई. दुर्घटना में करीब 50 यात्री घायल हो गए. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से माधोटांडा सीएचसी में भर्ती कराया. घटना खटीमा-पूरनपुर मार्ग के अंतर्गत माधोटांडा कस्बे के खारजा नहर के पुल के निकट की है.
यह भी पढ़ेंः-पीलीभीत: अध्यापक ने ठेकेदार को जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल