पीलीभीत:जिले में कोचिंग जा रहे बाइक सवार भाई-बहन को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी. सड़क हादसे में भाई की मौके पर ही मौत गई. वहीं, घायल बहन को हायर सेंटर रेफर कर किया गया है. जहानाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ललौलीखेड़ा गांव के रहने वाले हैं दोनों भाई-बहन.
मामले में जहानाबाद थाना क्षेत्र के शिवम अपनी बहन शिवनी के साथ मंगलवार को बाइक से कोचिंग जा रहा था. तभी शहर के ईदगाह रेलवे क्रॉसिंग के पास सामने से आ रही एक रोडवेज बस ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी. इससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई और युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं, युवती की हालत गंभीर होने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
डंपर ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौके पर मौत