पीलीभीत:जिले में पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशी हर तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. यहां तक की जीत सुरक्षित करने के लिए एक दूसरे को नुकसान पहुंचाने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जिले के बिलसंडा थाना क्षेत्र से आया है. यहां एक प्रधान प्रत्याशी के समर्थकों ने दूसरे प्रधान प्रत्याशी के गेंहू की फसल में इसलिए आग लगा दी, क्योंकि उन्होंने धमकी के बावजूद भी अपना पर्चा वापस नहीं लिया था.
यह है पूरा मामला
थाना बिलसंडा क्षेत्र के कनपरी गांव का है. इस गांव के रहने वाले राधेश्याम की पत्नी हीराकली प्रधान पद की प्रत्याशी हैं. विरोध में शेषपाल की पत्नी भी प्रधान पद की उम्मीदवार हैं. आरोप है कि शेषपाल ने राधेश्याम की पत्नी को उम्मीदवारी वापस लेने को कहा और जान से मारने की धमकी दी. राधेश्याम का आरोप है कि प्रधानी पद के चुनाव से नामांकन वापस न लेने पर आरोपियों ने उनके 18 बीघा गेहूं की कटी फसल के ढेर में आग लगा दी. आग इतनी भीषण थी कि पूरी फसल जलकर खाक हो गई. वहां रखा थ्रेसर मशीन भी आग की चपेट में आ गया.
पढ़ें:प्रधानी के लिए कैबिनेट मंत्री के दो सगे भाई आमने-सामने
फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए जगदीश प्रसाद, शेषपाल, दीन दयाल, सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.