उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत में अप्सरा नदी से बुलेट मोटरसाइकिल बरामद, जांच में जुटी पुलिस - पीलीभीत पुलिस

यूपी के पीलीभीत में पुलिस ने अप्सरा नदी से बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की है. पुलिस ने मोटरसाइकिल को क्रेन से निकलवाकर अपने कब्जे में ले लिया है.

अप्सरा नदी से बुलेट मोटरसाइकिल बरामद
अप्सरा नदी से बुलेट मोटरसाइकिल बरामद

By

Published : May 31, 2021, 6:47 PM IST

पीलीभीत: जिले में अप्सरा नदी में बुलेट मोटरसाइकिल देखे जाने की सूचना से हड़कंप मच गया. ग्रामीणों से मिली सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन से बुलेट मोटरसाइकिल को निकलवाकर कब्जे में ले लिया है, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

जानें पूरा मामला
जहानाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत बहने वाली अप्सरा नदी में सोमवार को बुलेट मोटरसाइकिल देखे जाने की सूचना पीआरबी 112 को मिली थी. जिसके बाद मामले की जानकारी संबंधित थाने को दी गयी. थानाध्यक्ष फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और क्रेन की मदद से बुलेट मोटरसाइकिल को नदी से निकलवाकर थाने भेज दिया. पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है.

बुलेट मोटरसाइकिल बरामद

घटनास्थल से शराब की बोतलें बरामद
पुलिस की जांच पड़ताल के दौरान मौके से शराब की बोतलें, नमकीन के खाली रैपर भी बरामद हुए हैं. पुलिस अंदेशा जता रही है कि नदी के किनारे कुछ लोग शराब पीने आए होंगे और नशे में जब मोटरसाइकिल वापस जाने के लिए स्टार्ट की होगी तो गाड़ी डिसबैलेंस होकर नदी में जा गिरी होगी. नदी से संदिग्ध परिस्थितियों में बुलेट मोटरसाइकिल बरामद होने पर पुलिस घटना की हर एंगल से जांच कर रही है. पुलिस इस बात पर भी पड़ताल में जुटी है कि कहीं बुलेट मोटरसाइकिल किसी घटना को अंजाम देने के बाद तो नदी में नहीं फेंक दी गई.

जहानाबाद थाना अध्यक्ष नरेश कश्यप ने बताया कि मोटरसाइकिल को क्रेन की मदद से थाने लाकर लावारिस में दाखिल कर लिया गया है. पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details