उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध निर्माण पर चला बाबा का बुलडोजर - Pilibhit news

पूर्व प्रधान के ढाबे को प्रशासन ने किया ध्वस्त
पूर्व प्रधान के ढाबे को प्रशासन ने किया ध्वस्त

By

Published : Apr 5, 2022, 4:48 PM IST

Updated : Apr 5, 2022, 5:50 PM IST

16:41 April 05

पूर्व प्रधान के ढाबे को प्रशासन ने किया ध्वस्त

पीलीभीत :जिले में प्रशान ने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की है. इस अभियान के तहत आज प्रशासन ने पूर्व प्रधान के ढाबे को ध्वस्त कर दिया. पीलीभीत में चलाए जा रहे भू-माफियाओं के खिलाफ एक्शन प्लान से इलाके में हड़कंप मचा है.

मिली जानकारी के मुताबिक, सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बालपुर खरूआ गांव के पूर्व प्रधान वीरपाल के खिलाफ कार्रवाई की गई है. वीरपाल ने पीलीभीत-बरेली हाईवे के किनारे ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा करके एक अवैध ढावे का निर्माण किया था. प्रशासनिक अधिकारियों को इस अवैध निर्माण की शिकायत मिली थी. शिकायत मिलने के बाद प्रशासन ने अवैध निर्माण की लेखपाल से रिपोर्ट तलब की. जिसमें अवैध निर्माण की शिकायत सही पाई गई.

मंगलवार को जिला प्रशासन ने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया. ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. इस बाबत सदर एसडीएम योगेश गौड़ ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद टीम भेजकर अवैध निर्माण को गिराया गया है.

इसे पढ़ें- दागी अफसरों पर CM योगी की टेढ़ी नजर, सूची हो रही तैयार

Last Updated : Apr 5, 2022, 5:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details