उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत: पड़ोसी से प्रेम प्रसंग के चलते भाई ने की बहन की हत्या - बरखेड़ा थाना

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से ऑनर किलिंग का बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें एक भाई ने अपने परिवारीजनों के साथ मिलकर अपनी बहन का गला दबाकर हत्या कर दिया.

etv bharat
अभिषेक दीक्षित, एसपी

By

Published : Feb 8, 2020, 7:04 PM IST

पीलीभीतः बरखेड़ा थाना क्षेत्र में हॉरर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस विवेचना में सामने आया कि बेटी का पड़ोस में रहने वाले लड़के के साथ चल रहे प्रेम प्रसंग के छुटकारे दिलाने के लिए हत्या की गई. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

जानकारी देते अधिकारी.

प्रेम प्रसंग के चलते परिजनों ने की हत्या
मामला कुछ यूं है कि थाना बरखेड़ा क्षेत्र की रहने एक लड़की का अपने पड़ोस के रहने वाले लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जब इस बारे में घर वालों को पता चला तो प्रेम प्रसंग से छुटकारा दिलाने और समाज में अपनी इज्जत बचाने के लिए लड़की के भाई ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को चोरी छुपे अपने घर के पास के खेत में दफना दिया.

पुलिस को किया गया गुमराह
वहीं पूरी घटना को अंजाम देने के बाद परिजनों ने 5 फरवरी को थाना बरखेड़ा आकर अपनी बेटी की हत्या के संबंध में तहरीर दी. तहरीरी के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की. जांच में सामने आया कि प्रेम प्रसंग के चलते मृतका के भाई ने ही उसकी गला दबाकर हत्या की थी और पुलिस झूठी सूचना देकर गुमराह किया गया.

यह भी पढ़ेंः-पीलीभीत: सवारियों से भरा टेम्पो पलटा, 2 बच्चे घायल, एक की हालत गंभीर

बरखेड़ा मामले में पुलिस के ऊपर परिजन आरोप लगा रहे थे कि उनकी बेटी की हत्या की गई है और पुलिस जांच नहीं कर रही है. वहीं पुलिस विवेचना में सामने आया कि मृतका के भाई ने ही पड़ोसी से प्रेम प्रसंग के चलते उसकी हत्या की थी. मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
-अभिषेक दीक्षित, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details