पीलीभीत: जिले के बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र में 15 दिन पूर्व जीजा के दोस्त ने एक युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. घटना के 15 दिन बीत जाने के बाद युवती के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया है. पुलिस आरोपी व उसके एक साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराने पर मिली जान से मारने की धमकी
पुलिस को दी गई तहरीर में युवती ने बताया है कि उसकी बहन का विवाह कोतवाली क्षेत्र के ही एक गांव में हुआ था. लिहाजा उसके जीजा के साथ अक्सर उसका दोस्त भी घर आया करता था. इसी दौरान युवक से युवती की पहचान हो गई. आरोप है कि 15 दिन पूर्व जीजा का दोस्त अकेला ही घर पर आया था. इस दौरान परिजन घर पर उपस्थित नहीं थे. ऐसे में युवती को अकेला जानकर युवक उसके साथ जबरदस्ती करने लगा. विरोध करने पर उसने युवती का मुंह बंद कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी ने किसी से भी घटना का जिक्र करने पर उसे व उसके पिता को जान से मारने की धमकी देकर चला गया.