पीलीभीतः जिले में भ्रष्टाचार चरम पर बना हुआ है. मामला जिला अस्पताल से सामने आया है, जिसमें मेडिकल में रिपोर्ट लगाने के नाम पर जिला अस्पतल में तैनात डॉक्टर लोगों से 100 रुपये से लेकर 500 रुपये तक की रिश्वत ले रहे हैं. इसका एक फोटो जिले में जमकर वायरल हो रहा है.
बहराइच में भी हुआ था हंगामा
पीलीभीत जिला अस्पताल में मेडिकल बनाने के नाम पर जबरदस्त भ्रष्टाचार हो रहा है, जिला अस्पताल में मेडिकल में रिपोर्ट लगाने के नाम पर डॉक्टर 100 से 500 रुपये घूस ले रहे हैं. ऐसा ही मामला शनिवार को बहराइच जिले से आया था, जहां नवनियुक्त सहायक अध्यापकों ने मेडिकल बनाने के नाम पर 650 रुपये घूस लेने का आरोप लगाया था. इस दौरान हंगामे के बाद मेडिकल बनाना भी बंद कर दिया गया था.
100 रुपये में बढ़ रही आंखों की रोशनी
पीलीभीत जिला अस्पताल में मेडिकल रिपोर्ट के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा हो रहा है. इसमें मेडिकल में रिपोर्ट लगाने के नाम पर डॉक्टर 100 रुपये में आवेदकों की आंखों की रोशनी बढ़ा दे रहे हैं. वहीं, 500 रुपये में लोगों की दिल की धड़कन भी दुरुस्त कर दे रहे हैं.