उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत: डैम में मिला शव नर तेंदुए का निकला, वन विभाग ने की पुष्टि - प्रेस विज्ञप्ति

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में डैम में तेंदुए का शव मिला था. जिसे सब बाघ समझ रहे थे. लेकिन पोस्टमार्टम में डॉक्टरों ने बताया कि यह शव तेंदुए का है. तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम डॉक्टर्स की 3 सदस्यीय टीम करेगी.

डैम में उतरा हुआ शव नर तेंदुए था.

By

Published : Aug 15, 2019, 1:36 PM IST

पीलीभीत:तहसील अमरिया क्षेत्र से एक बाघ की मौत का मामला सामने आया था. जिसमें पीलीभीत के वन विभाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि यह शव बाघ का नहीं बल्कि नर तेंदुए का है.

डैम में उतरा हुआ शव नर तेंदुए था.

डैम में तेंदुए का शव-

  • पीलीभीत अमरिया तहसील में बने डियूनी डैम में सुबह 8 बजे के करीब एक तेंदुए का शव डैम में उतराता हुआ मिला था.
  • इलाके में सनसनी मचा गयी और हजारों की संख्या में लोग डैम पर इक्क्ठा हो गए थे.
  • सूचना मिलते ही पिलीभीत टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर एच राजामोहन समेत एसडीएम रामदास भी घटनास्थल पर जानकारी लेने पहुंचे थे.
  • वन विभाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि शव नर तेंदुए का है.
  • यह शव 10-15 दिन पुराना है, शव को विभाग में फ्रिज में सुरक्षित रखा गया है.
  • तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम डॉक्टर्स की 3 सदस्यीय टीम करेगी.
  • उसके आधार पर ही तेंदुए के मौत की पुष्टि हो पाएगी.

पहले शव का पोस्टमार्टम होगा उसके आधार पर ही मौत की पुष्टि की जा सकेगी.
- एच राजामोहन,फील्ड डायरेक्टर

पढ़ें-पीलीभीत: डीएम ने एसडीएम के पकड़े फर्जी हस्ताक्षर

ABOUT THE AUTHOR

...view details