पीलीभीतःजनपद के हजारा थाना क्षेत्र (Hazara police station area) घर के बंद कमरे में शुक्रवार को ऑप्थैल्मिक टेक्नीशियन का शव खून से लथपथ अवस्था में मिलने से हड़कंप मच गया. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. परिजनों ने हत्या करने की आशंका जताई है.
हजारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रामनगर गांव के रहने वाले 50 वर्षीय सूर्य प्रकाश यादव देहरादून के आई अस्पताल में ऑप्थैल्मिक टेक्नीशियन पद पर तैनात थे. शुक्रवार को मृतक के परिजनों ने बताया कि वह 3 दिन पहले मकान बनवाने के लिए घर पर छुट्टी लेकर आए थे. परिजनों ने बताया कि सूर्य प्रकाश यादव से फोन पर संपर्क नहीं हो पाया. जिससे परेशान होकर रामनगर गांव पहुंच गए. आनन-फानन में घर के अंदर दाखिल हो कर देखा तो कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था. वहीं, सूर्य प्रकाश यादव (Surya Prakash Yadav) का शव खून से लथपथ अवस्था में कमरे में ही पड़ा हुआ था. परिजनों ने पूरे मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. परिजनों ने बताया कि उनकी हत्या की गई है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. डॉक्टर सूर्य प्रकाश यादव की मौत के बाद परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजन मृतक युवक की हत्या किए जाने की आशंका जताई है. परिजनों ने बताया कि मृतक युवक के सिर और शरीर पर चोट के कई निशान हैं.
बंद कमरे में खून से लथपथ मिला ऑप्थैल्मिक टेक्नीशियन का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी
पीलीभीत में घर आए ऑप्थैल्मिक टेक्नीशियन का कमरे में खून से लथपथ शव मिलने से परिवार में हड़कंप मच गया. परिजनों ने सिर और शरीर में चोट मिलने के बाद हत्या की आशंका जताई है.
न
अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी (ASP Pavitra Mohan Tripathi) ने बताया कि ऑप्थैल्मिक टेक्नीशियन का खून से लथपथ शव कमरे में मिला है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. फील्ड यूनिट को भी मौके पर भेजकर जांच पड़ताल कराई जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़ें-दोस्त की बहन का बनाया अश्लील वीडियो, अब बेटी से संबंध बनाने की कर रहा मांग
Last Updated : Jan 7, 2023, 10:45 PM IST