उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर धरने पर बैठे बीएलओ - blo sitting on dharna pilibhit

पीलीभीत के थाना बरखेड़ा क्षेत्र में बीते दिनों एक बीएलओ की दबंग द्वारा हत्या कर दी गई थी. आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर पंचायत चुनाव को लेकर बनाए गए बीएलओ ने बीआरसी कार्यालय पर धरना दिया.

धरने पर बैठे बीएलओ.
धरने पर बैठे बीएलओ.

By

Published : Dec 26, 2020, 6:05 PM IST

पीलीभीत: थाना बरखेड़ा क्षेत्र में बीते दिनों एक बीएलओ की दबंग द्वारा हत्या कर दी गई थी. आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर पंचायत चुनाव को लेकर बनाए गए बीएलओ ने शनिवार को बीआरसी कार्यालय पर धरना दिया. सभी की मांग है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. साथ ही यदि अन्य बीएलओ को पंचायत चुनाव में लगाया जाए, तो उनकी सुरक्षा की व्यवस्था की जाए.

जानिए पूरा मामला

थाना बरखेड़ा क्षेत्र के कबूलपुर में गलत वोट बनाने का विरोध करने पर बीएलओ सुरज पाल को दबंग पल्लव जायसवाल ने बेरहमी से पीट दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आरोप है कि बीएलओ का मारपीट के दौरान गला दबाया गया था, जिससे उसकी मौत हुई है. हादसे के बाद बीएलओ को अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.

धरने पर बैठे अनुदेशक

बीएलओ की मौत के बाद बीएलओ पद पर काम कर रहे अनुदेशकों ने रोष जताते हुए शनिवार को बीआरसी कार्यालय पर धरना शुरू कर दिया. अनुदेशकों ने आरोपी युवक की गिरफ्तारी की मांग करते हुए पंचायत चुनाव में ड्यूटी कर रहे अनुदेशकों की सुरक्षा व्यवस्था की भी मांग की है.


पंचायत चुनाव के लिए वोटर लिस्ट बनाने में अनुदेशकों की ड्यूटी लगाई गई है. अनुदेशकों को पंचायत चुनाव में इस दौरान बीएलओ पद पर तैनात किया गया है, जिनका काम वोटर लिस्ट तैयार करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details