उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर किया खुलासा, बुखार से हुई BLO की मौत

पीलीभीत में दबंग की मारपीट से बीएलओ की मौत मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. जिसमें आज सामने आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर बीएलओ की मौत दबंग की मारपीट से नहीं बल्कि बुखार से अस्पताल में हुई है.

बुखार से हुई BLO की मौत
बुखार से हुई BLO की मौत

By

Published : Dec 28, 2020, 11:34 AM IST

पीलीभीतः बीएलओ की मौत मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर बीएलओ की मौत दबंग की पिटाई से नहीं, बल्कि बुखार से अस्पताल में हुई है. मामला बरखेड़ा खाना इलाके का है. जहां दबंग ने बीएलओ की हत्या कर दी, ऐसा मामला सामने आया था.

ये है पूरा मामला

मामला थाना बरखेड़ा इलाके का है. जहां सूरजपाल नाम के बीएलओ की हत्या का आरोप गांव के ही दबंग पल्लव जयसवाल पर लगा था. आरोप था कि उन्होंने फर्जी वोट न बनाने पर बीएलओ सूरजपाल के साथ मारपीट की थी. इसी दौरान दबंग ने बीएलओ के पेट में लात मार दी थी. जिसके चलते अस्पताल में इलाज के दौरान बीएलओ की मौत हो गयी थी.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा
मृतक बीएलओ सूरज पाल के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चौंका देने वाली बात सामने आई है. जिसमें मृतक की मौत किसी मारपीट से नहीं, बल्कि बुखार से हुई है. मृतक के शरीर पर पेट पर किसी भी तरह के कोई भी मारपीट के निशान नहीं पाये गये हैं.
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए धरने पर बैठे थे सभी BLO

बीएलओ सूरजपाल की मौत के बाद विभाग के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया था. जिसको लेकर पंचायत चुनाव में बीएलओ पद पर ड्यूटी कर रहे सभी अनुदेशकों ने बीआरसी कार्यालय पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर धरना प्रदर्शन भी किया था.

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक जयप्रकाश यादव के मुताबिक थाना बरखेड़ा के कबूलपुर गांव में एक बीएलओ की मौत का मामला सामने आया था. जिसमें आरोप था कि दबंग की मारपीट से बीएलओ की मौत हुई है. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बीएलओ की मौत किसी मारपीट से नहीं, बल्कि बुखार से होने की पुष्टि हुई है. हालांकि इस मामले की अभी जांच चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details