पीलीभीत:जिले में यूरिया की कालाबाजारी को लेकर जिला प्रशासन लगातार सख्त बना हुआ है. आलम यह है कि पूरनपुर के तहसीलदार विजय त्रिवेदी यूरिया की कालाबाजारी को पकड़ने के लिए भेष बदल कर एक खाद की दुकान पर पहुंच गए. जहां पर कालाबाजारी तो नहीं पकड़ में आई, लेकिन तहसीलदार कि इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया.
सीएम ने दिए हैं एनएसए लगाने के आदेश
यूरिया की कालाबाजारी को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एनएसए जैसी बड़ी कार्रवाई के आदेश किए हैं, जिसको लेकर प्रदेश के सभी जिलों में यूरिया की कालाबाजारी पर काफी हद तक रोक लगी हुई है. वहीं जिलाधिकारी के आदेश पर कई आलाधिकारी यूरिया की कालाबाजारी की रोकथाम में जुटे हुए हैं. पूरनपुर तहसील के तहसीलदार विजय त्रिवेदी यूरिया कालाबाजारी की सूचना मिलने पर अपना भेष बदलते हुए खाद की दुकान पहुंचे.