उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत: यूरिया की कालाबाजारी पकड़ने भेष बदलकर पहुंचे तहसीलदार - यूरिया की कालाबाजारी

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में यूरिया की कालाबाजारी को लेकर जिला प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. वहीं इस कालाबाजारी को रोकने के लिए तहसीलदार भेष बदलकर दुकान पर पहुंचे और जांच की.

etv bharat
यूरिया दुकान की जांच करने भेष बदलकर पहुंचे तहसीलदार.

By

Published : Sep 5, 2020, 12:30 PM IST

पीलीभीत:जिले में यूरिया की कालाबाजारी को लेकर जिला प्रशासन लगातार सख्त बना हुआ है. आलम यह है कि पूरनपुर के तहसीलदार विजय त्रिवेदी यूरिया की कालाबाजारी को पकड़ने के लिए भेष बदल कर एक खाद की दुकान पर पहुंच गए. जहां पर कालाबाजारी तो नहीं पकड़ में आई, लेकिन तहसीलदार कि इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया.

सीएम ने दिए हैं एनएसए लगाने के आदेश
यूरिया की कालाबाजारी को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एनएसए जैसी बड़ी कार्रवाई के आदेश किए हैं, जिसको लेकर प्रदेश के सभी जिलों में यूरिया की कालाबाजारी पर काफी हद तक रोक लगी हुई है. वहीं जिलाधिकारी के आदेश पर कई आलाधिकारी यूरिया की कालाबाजारी की रोकथाम में जुटे हुए हैं. पूरनपुर तहसील के तहसीलदार विजय त्रिवेदी यूरिया कालाबाजारी की सूचना मिलने पर अपना भेष बदलते हुए खाद की दुकान पहुंचे.

भेष बदलकर पहुंचे तहसीलदार
यूरिया की कालाबाजारी पकड़ने गए तहसीलदार को वहां सब कुछ सही मिला, लेकिन तहसीलदार विजय त्रिवेदी कि इस तरह की कार्रवाई से खाद व्यापारियों में हड़कंप मचा गया. आपको बता दें कि जिले में यूरिया की कालाबाजारी को लेकर अब तक सात लोगों के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं. वहीं सातों के खिलाफ मुकदमा भी पंजीकृत करा दिया गया है.

जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया कि जिले में यूरिया की कालाबाजारी पर जिला प्रशासन लगातार सख्त बना है. कालाबाजारी के मामले में अभी तक 7 लोगों के लाइसेंस निरस्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. सभी अधिकारियों को यूरिया की कालाबाजारी की रोकथाम में लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details