पीलीभीत: जिले से सांसद वरुण गांधी की लगातार किसानों के समर्थन में मांग उठाते नजर आ रहे हैं. इसी बीच पीलीभीत में बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए सांसद वरुण गांधी ने सीएम योगी को पत्र लिखा है. वरुण गांधी ने जिले के किसानों के लिए विशेष राहत पैकेज की मांग की है.
सांसद वरुण गांधी द्वारा सीएम योगी को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि उनके संसदीय क्षेत्र पीलीभीत की पहचान कृषि बाहुल्य क्षेत्र के रूप में होती है. सांसद वरुण गांधी के संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बरखेड़ा, बीसलपुर, पूरनपुर और बहेड़ी क्षेत्र में 2 दिन से हो रही बारिश के कारण आई बाढ़ से बहुत नुकसान हुआ है. किसानों के खेतों में खड़ी धान की फसल पूरी तरीके से बर्बाद हो चुकी है. इसके अलावा गन्ना, लाही समेत अन्य फसलों को भी बड़ा नुकसान हुआ है. इतना ही नहीं सांसद वरुण गांधी ने सीएम योगी को अवगत कराया गया है कि किसानों के पशुओं को भी बाढ़ से हानि पहुंची है.
जिले में बाढ़ द्वारा हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए सांसद वरुण गांधी ने सीएम योगी को पत्र लिखकर किसानों की हुई क्षति का मुआवजा व फसल बीमा देने के लिए विशेष पैकेज देने की मांग की है. इसके साथ ही सांसद वरुण गांधी ने कहा है कि किसानों को इस संकट की घड़ी में आर्थिक सहायता की सख्त जरूरत है.