पीलीभीत: सांसद वरुण गांधी एक दिवसीय दौरे पर पीलीभीत पहुंचे हैं. कोरोना काल में परिवारों के मुख्य कमाने वाले व्यक्तियों की मौत के बाद सांसद वरुण गांधी ने परिवारों आर्थिक मदद के रूप में चेक उपलब्ध कराएं हैं. इस दौरान सांसद वरुण गांधी ने कहा कि निजी खर्च पर सवा करोड़ रुपए खर्च कर जनता को ऑक्सीजन की उपलब्धता देने का काम किया गया है. सांसद ने कहा कि पीलीभीत के लोगों की तकलीफ दूर करने के लिए मैं हर संभव प्रयास करने को तैयार हूं. उसके लिए चाहे मुझे बैंक से पैसा विड्रॉ करना पड़े या फिर अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट को तोड़ना पड़े.
कोरोना में लगातार जनता की मदद कर रहे सांसद
कोरोना काल में सांसद वरुण गांधी पीलीभीत की जनता की लगातार मदद कर रहे हैं. पहले भोजन की किल्लत को देखते हुए सांसद वरुण गांधी ने निजी खर्च पर जिले भर में कई रसोइयों का संचालन कर जरूरतमंदों को खाना पहुंचाने का काम किया. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर शुरू होने पर ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए सवा करोड़ रुपए निजी धनराशि से खर्च करते हुए सांसद ने ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करवाई. अब सांसद वरुण गांधी ऐसे परिवारों की मदद कर रहे हैं, जिन परिवारों ने दूसरी लहर में मुख्य कमाने वाले व्यक्ति को खो दिया है. सांसद आर्थिक मदद के तौर पर 51000 का चेक निजी कोष से प्रत्येक परिवार को उपलब्ध करा रहे हैं.
14 परिवारों को पहुंचा चुके हैं मदद
सांसद वरुण गांधी उत्तर प्रदेश के पहले ऐसे सांसद हैं, जो निजी खर्च पर जनता की मदद के लिए सामने आए हैं. सांसद वरुण गांधी ने सवा करोड़ रुपए निजी रूप से खर्च करते हुए ऑक्सीजन सिलेंडरों की व्यवस्था करवाई. सांसद वरुण गांधी जरूरतमंद परिवारों को 51000 रुपये की आर्थिक मदद दे रहे हैं. यह मदद उन परिवारों को मिल रही है, जिन परिवारों में कोरोना काल के बाद कमाने खाने वाला नहीं है. अब तक सांसद ऐसे 14 परिवारों को मदद पहुंचा चुके हैं.