पीलीभीत :अपनी ही पार्टी के खिलाफ अक्सर बयानबाजी करने लिए चर्चा में रहने वाले बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर सरकार को घेरने का प्रयास किया है. सांसद वरुण गांधी ने ट्विटर के माध्यम से सेना में भर्ती ना आने को लेकर सरकार पर सवाल उठाए हैं.
बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने ट्वीटर पर लिखा कि 'देश के लिए कुछ कर गुजरने की हसरत, मगर हमारे युवाओं को सिवाय निराशा के कुछ हाथ नहीं लग रहा. लगभग 1 लाख रिक्त पद होने के बावजूद सेना में भर्तियां नहीं निकल रही. हताश युवा जो सीमा पर जाकर देश सेवा करना चाहते हैं, वो अब आत्महत्या करने को मजबूर हैं, क्यों?' सांसद वरुण गांधी ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें कुछ नौजवान सेना भर्ती की तैयारी करते दिखाई दे रहे हैं.
अपनी ही पार्टी पर वरुण गांधी रहते हैं हमलावर
बेरोजगारी का मुद्दा हो या महंगाई का, बीजेपी सांसद वरुण गांधी अक्सर ट्विटर के जरिए अपनी ही पार्टी पर हमलावर रहते हैं. वरुण गांधी इससे पहले भी कई बार जनसामान्य की समस्याओं को लेकर ट्वीट कर चुके हैं. इसी प्रकार 10 जून को वरुण गांधी ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि 'आसमान आग बरसा रहा है और #SSCGD2018 के अभ्यर्थी नागपुर से दिल्ली पैदल चल कर आ रहे हैं. इन कर्मठ युवाओं की जगह सड़क पर नहीं, केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के दफ्तर में हैं. कोई उपकार मत करिए, इन्हें बस इनका हक, इनका रोजगार दे दीजिए. इनके त्याग और तपस्या की अब और परीक्षा मत लीजिए.
इसे पढ़ें- वरुण गांधी ने रेल मंत्री को भेजा रिमाइंडर लेटर, एनटीपीसी परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की उठाई मांग