उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भ्रष्टाचार और महंगाई के चलते धंधा बंद करने को मजबूर व्यापारी : वरुण गांधी

सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर व्यापारियों की आवाज उठाते हुए अपनी ही सरकार पर निशाना साधा है. सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि तमाम अव्यवस्थाओं के चलते छोटे उत्पादक और दुकानदार काम-धंधा बंद करने को मजबूर हैं.

वरुण गांधी.
वरुण गांधी.

By

Published : Dec 8, 2021, 10:37 AM IST

Updated : Dec 8, 2021, 11:34 AM IST

पीलीभीत: बीजेपी सांसद वरुण गांधी के बागी तेवर थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर व्यापारियों की आवाज उठाते हुए अपनी ही सरकार पर निशाना साधा है. सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि तमाम अव्यवस्थाओं के चलते छोटे उत्पादक और दुकानदार काम-धंधा बंद करने को मजबूर हैं.

सांसद वरुण गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करने का भ्रष्टाचार, महंगाई और आर्थिक नीति और अव्यवस्था के कारण बड़ी संख्या में छोटे उत्पादक और दुकानदार काम धंधा बंद करने को मजबूर हैं. इसके साथ ही ऑनलाइन कंपनियों पर निशाना साधते हुए सांसद वरुण गांधी ने लिखा ऐमजॉन, वालमार्ट के बजाय अपने पड़ोस के छोटे दुकानदारों से खरीदारी करके इनका साथ दीजिए, क्योंकि वैश्विक मंदी के समय इन्होंने ही देश की अव्यवस्था को संभाला था.

वरुण गांधी का ट्वीट.

इसे भी पढ़ें- मैं इकलौता सांसद हूं जो किसानों के समर्थन में खड़ा रहा : वरुण गांधी


सांसद वरुण गांधी बीते कुछ दिनों से लगातार अपनी सरकार के प्रति हमलावर नजर आ रहे हैं. पहले तो सांसद वरुण गांधी ने कृषि नीतियों में सुधार करने का ट्वीट कर अपनी सरकार को घेरे में लिया. इसके बाद लखीमपुर में घटित घटना के बाद सांसद वरुण गांधी ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री पर कार्रवाई की मांग की. ऐसे में एक बार फिर सांसद वरुण गांधी ने भ्रष्टाचार महंगाई और आर्थिक नीति के व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए छोटे उत्पादक और दुकानदारों का दर्द बयां किया है. आम जनों से अपील की है कि ऑनलाइन शॉपिंग करने की वजह अपने आस-पड़ोस के दुकानदारों से शॉपिंग करें.

Last Updated : Dec 8, 2021, 11:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details