पीलीभीत: सांसद वरुण गांधी गुरुवार को तीन दिवसीय दौरे पर पीलीभीत पहुंचे. जहां अमरिया क्षेत्र के एक बारात घर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद वरुण गांधी ने कहा कि सच सच होता है और सच की बहुत बड़ी ताकत होती है. जब भी कोई अन्याय हुआ तो उन्होंने उसकी आवाज उठाई, यह नहीं सोचा कि उसका अंजाम क्या होगा और उसका उनके ऊपर क्या फर्क पड़ेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अन्ना आंदोलन जब चल रहा था तो देश के 543 सांसद थे, लेकिन वह अकेले ऐसे थे जो बिना किसी शोर-शराबे के खामोशी से आंदोलन में जाकर बैठ गए थे.
यहां जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद वरुण गांधी ने किसान अन्दोलन के दौरान जान गवाने वाले करीब 400 किसानों को शहीद बताकर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. सांसद वरुण गांधी ने कहा ये देश भौगौलिक लकीर का नाम नहीं बल्कि श्रद्धा और भावना का नाम है. बोले कि जब हम हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई की सोच से ऊपर उठकर एक अच्छे हिन्दुस्तानी के रूप में मिलकर काम करेंगे तभी हमारा देश ऊपर उठेगा और देश का झंडा हमेशा बुलंद रहेगा.