पीलीभीतः भाजपा सांसद वरुण गांधी शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर पीलीभीत पहुंचे. दौरे की शुरुआत करते हुए सांसद वरुण गांधी ने शहर के स्प्रिंगडेल कॉलेज में आयोजित युवा उत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कार्यक्रम के दौरान वरुण गांधी ने युवाओं को आगे बढ़ने के कुछ मंत्र भी बताए. कार्यक्रम के दौरान वरुण गांधी ने कहा कि जब वे नासा की संस्था में घूमने के लिए गए था तो वहां सब लोग हिंदी और तमिल में बात कर रहे थे, क्योंकि वहां अधिकतर वैज्ञानिक भारतीय मूल के ही थे. वरुण गांधी ने कहा ऐसे में भारत का बच्चा कैसे देश का नाम रोशन कर सकता है, यह हर कोई जानता है. बशर्ते देश में ही इस टैलेंट को निखारने के लिए संस्थान बढ़ाने होंगे. इसके साथ ही उन्होंने पंडित जवाहरलाल नेहरू की तारीफ की.
कार्यक्रम के दौरान सांसद वरुण गांधी ने अपनी अटल बिहारी वाजपेयी के साथ पहली मुलाकात का वाकया भी साझा किया. वरुण गांधी ने कहा कि जब वे पहली बार अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने गए तो उन्होंने उनसे पूछा कि आखिर उनकी नजरों में बड़ा आदमी कौन है. वरुण गांधी ने कहा कि उन्होंने अटल बिहारी वाजपेई को जवाब दिया कि बड़ा आदमी वो है जिसके साथ कोई भी खुद को छोटा न समझे.
नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित किए गए युवा उत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरुण गांधी ने एक बार फिर पंडित जवाहरलाल नेहरू की तारीफ की. वरुण गांधी ने कहा कि पंडित नेहरू उनके परनाना थे. उन्होंने कई ऐसे फैसले लिए, जिसने भारत की राजनीति में इतिहास रचने का काम किया. वरुण गांधी ने कहा कि जब लोकसभा स्पीकर का चयन होना था तो पंडित नेहरू ने सरदार हुकुम सिंह का नाम प्रस्तावित कर दिया था. नाम प्रस्तावित होने के बाद अकाली दल के नेता हुकुम सिंह खुद हैरान रह गए.