पीलीभीत:बीजेपी सांसद वरुण गांधी एक बार फिर सरकार द्वारा तय किए गए राशन कार्ड के नए नियमों को लेकर अपनी सरकार के खिलाफ बगावत पर उतर आए हैं. वरुण गांधी ने राशन कार्ड की नई गाइडलाइन को लेकर शनिवार को अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर सरकार की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े किए.
राशन कार्ड की नई गाइडलाइन को लेकर सांसद वरुण गांधी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना - मोदी सरकार पर वरुण गांधी
राशन कार्ड की नई गाइडलाइन को लेकर बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने इसको लेकर ट्वीट किया है और इसमें सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाया है.
varun gandhi on modi govt
यह कोई पहला मामला नहीं है कि बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार की व्यवस्था के खिलाफ सवालिया निशान खड़ा किया हो, इससे पहले भी तमाम जनता से जुड़े मुद्दों पर बीजेपी सांसद अपनी ही सरकार द्वारा तय किए गए नियमों पर हमलावर नजर आए थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप