पीलीभीतः बीते दिनों वाराणसी के दौरे पर आए पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बिगुल बजा दिया है. अब ऐसे में तमाम सत्तासीन विधायक भी अपने-अपने क्षेत्र में एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. शहर विधायक संजय सिंह गंगवार ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जो अपने पिता और चाचा का नहीं हुआ, वो जनता का क्या होगा.
शहर विधायक संजय सिंह गंगवार के छोटे भाई अजय सिंह गंगवार ललौलीखेड़ा ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख चुने गए हैं. ऐसे में शहर विधायक अपने परिवार के साथ शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे थे. जहां मंच पर भाजपा विधायक एक्शन मोड में नजर आए. विधायक ने पहले तो खुले मंच से अधिकारियों को चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की मंशा के खिलाफ अगर प्रधानमंत्री आवास शौचालय समेत अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर ग्रामीणों से धन उगाही की गई, तो मौके पर ही अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. किसी का भी दखल विधायक बर्दाश्त नहीं करेंगे.
इसके बाद संजय सिंह गंगवार अखिलेश यादव पर हमलावर हो गये. उन्होंने कहा कि जो बेटा पिता का सम्मान नहीं कर सकता, चाचा का सम्मान नहीं कर सकता वो जनता का क्या सम्मान करेगा.