उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत: बीजेपी विधायक ने जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव को बताया अपरिपक्व - पीलीभीत समाचार

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद के बीसलपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक रामसरन वर्मा ने जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव को अपरिपक्व बताते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शिकायत की है.

etv bharat
बीजेपी विधायक ने डीएम की शिकायत मुख्यमंत्री से की.

By

Published : Jan 23, 2020, 12:27 PM IST

Updated : Jan 23, 2020, 1:34 PM IST

पीलीभीत: बीजेपी विधायक रामसरन वर्मा और जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव के बीच चल रही खींचातानी रुकने का नाम नहीं ले रही है. एक तरफ बीजेपी विधायक रामचंद्र वर्मा जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत कर रहे हैं और अभद्र बयान दे रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव उनका सम्मान करते हुए उनके बयानों पर टिप्पणी देने से बचते नजर आ रहे हैं.

बीजेपी विधायक ने मुख्यमंत्री से की डीएम की शिकायत.

बता दें, पिछले 3 दिन पहले जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए बीसलपुर गए हुए थे. उस दौरान जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने बीजेपी विधायक रामसरन वर्मा के आवास के पास चल रहे डूडा के कार्यों में धांधली देखी, जिसके बाद बड़े पैमाने पर धांधली मिलने पर जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने काम कर रही फर्म को ब्लैक लिस्ट कर दिया.

यह फर्म रामसरन वर्मा के बेहद ही करीबी रामनरेश वर्मा की है, अपने करीबी राम नरेश वर्मा की फर्म को ब्लैक लिस्ट होता हुआ देख बीजेपी विधायक रामसरन वर्मा बौखला गए. बीजेपी विधायक रामसरन वर्मा ने कई तरह के आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र के जरिए जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव की शिकायत की.

पढे़ं:पीलीभीत: जिला प्रशासन की कार्रवाई से नाराज विधायक के आरोपों पर डीएम ने दी प्रतिक्रिया

अपना बयान देते हुए जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव पर अभद्र टिप्पणी करते हुए बीजेपी विधायक रामसरन वर्मा ने कहा कि पीलीभीत जिलाधिकारी पूरी तरह से अपरिपक्व हैं. साथ ही जिलाधिकारी जिले में दुर्भावना की मंशा से काम कर रहे हैं. बीजेपी विधायक का यह भी आरोप है कि इस तरह की दुर्भावना से काम करने वाले वह पहले आईएएस अधिकारी हैं.

Last Updated : Jan 23, 2020, 1:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details