पीलीभीत:विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने वाले भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं पर क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कार्रवाई की है. बीजेपी जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप के मुताबिक कार्रवाई के तहत जिला महामंत्री समेत पार्टी के अन्य बड़े पदाधिकारियों को उनके पद से हटाया गया है.
विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद पीलीभीत में तमाम बीजेपी प्रत्याशियों की शिकायत के बाद क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत महेश्वरी ने पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा और बसपा से चुनाव लड़ने वाले अशोक राजा को पद मुक्त किया हैं. इसके अलावा पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राकेश सिंह और तुलाराम लोधी किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष रुपेश गंगवार,अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष सतनाम सिंह भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री मनु कश्यप जिला महामंत्री लेखराज भारती और जिला उपाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा प्रवेश भारती को क्षेत्रीय अध्यक्ष की कार्रवाई के तहत पद से हटाया गया है.