पीलीभीत:उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में कैबिनेट मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह अपने एक दिवसीय दौरे पर पीलीभीत पहुंचे थे. स्वतंत्र देव सिंह ने केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार के 8 साल पूरे होने पर गरीब कल्याण जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान नेहरू-गांधी परिवार पर स्वतंत्र देव सिंह ने जमकर हमला बोला और सरकार की नीतियों का भी बखान किया.
रामा कॉलेज में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि 8 वर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक भी छुट्टी नहीं ली और न ही बीमार हुए. 8 सालों में देश ने बहुत तरक्की की है. आतंकवाद और नक्सलवाद पर केंद्र सरकार ने लगाम लगाने का काम किया है. परिवारवाद की राजनीति पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के आने से परिवारवाद की राजनीति का अंत हुआ है. भारत के हर क्षेत्र का विकास हो रहा है.
कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने तीन तलाक का कानून पास कर मुस्लिम महिलाओं को सम्मान देने का काम किया है तो वहीं धारा 370 को हटाकर मोदी सरकार ने वह कर दिखाया जो सालों तक कांग्रेस की सरकार नहीं कर पाई. इसके साथ ही देश के सैनिकों की मौत पर दुख प्रकट करते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि पहले कोई भी देश भारत पर हमला कर हमारे सैनिकों को शहीद कर देता था. नरेंद्र मोदी की सरकार ने पाकिस्तान में घुसकर एयर स्ट्राइक कर सैनिकों की शहादत का बदला लेने का काम किया है.