उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वतंत्र देव सिंह ने सपा नेताओं पर बोला हमला, कहा- किसानों ने दिया मुंहतोड़ जवाब - बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का नेहरू गांधी परिवार पर हमला

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर गरीब कल्याण जनसभा को संबोधित करने पीलीभीत पहुंचे थे. सभा के दौरान उन्होंने नेहरू-गांधी परिवार और समाजवादी पार्टी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सपा नेताओं को किसानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह

By

Published : Jun 14, 2022, 9:14 AM IST

पीलीभीत:उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में कैबिनेट मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह अपने एक दिवसीय दौरे पर पीलीभीत पहुंचे थे. स्वतंत्र देव सिंह ने केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार के 8 साल पूरे होने पर गरीब कल्याण जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान नेहरू-गांधी परिवार पर स्वतंत्र देव सिंह ने जमकर हमला बोला और सरकार की नीतियों का भी बखान किया.

रामा कॉलेज में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि 8 वर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक भी छुट्टी नहीं ली और न ही बीमार हुए. 8 सालों में देश ने बहुत तरक्की की है. आतंकवाद और नक्सलवाद पर केंद्र सरकार ने लगाम लगाने का काम किया है. परिवारवाद की राजनीति पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के आने से परिवारवाद की राजनीति का अंत हुआ है. भारत के हर क्षेत्र का विकास हो रहा है.

सभा को संबोधित करते बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह

कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने तीन तलाक का कानून पास कर मुस्लिम महिलाओं को सम्मान देने का काम किया है तो वहीं धारा 370 को हटाकर मोदी सरकार ने वह कर दिखाया जो सालों तक कांग्रेस की सरकार नहीं कर पाई. इसके साथ ही देश के सैनिकों की मौत पर दुख प्रकट करते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि पहले कोई भी देश भारत पर हमला कर हमारे सैनिकों को शहीद कर देता था. नरेंद्र मोदी की सरकार ने पाकिस्तान में घुसकर एयर स्ट्राइक कर सैनिकों की शहादत का बदला लेने का काम किया है.

समाजवादी पार्टी पर किसानों को बरगलाने का आरोप लगाते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि जो समाजवादी पार्टी के नेता किसानों को बरगला कर सरकार के खिलाफ आंदोलन करा रहे थे, किसानों ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया. पीलीभीत, शाहजहांपुर, बरेली जैसे तमाम जिलों में समाजवादी पार्टी को किसानों ने नकरा दिया. इसके साथ ही स्वतंत्र देव सिंह नेहरू-गांधी परिवार पर भी हमलावर होते हुए नजर आए. स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि देश पर 70 साल तक राज करने वाले नेहरू-गांधी खानदान के लोग हाथ में सोने की चम्मच लेकर पैदा होते हैं. इन्हें गरीबों के दर्द का कोई पता नहीं, अगर गरीबों के लिए दिन-रात कोई सोचता है तो वह केंद्र में नरेंद्र मोदी और यूपी में योगी आदित्यनाथ हैं.

यह भी पढ़ें:भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी समेत दस के खिलाफ केस दर्ज, कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई

योगी आदित्यनाथ की सरकार का बखान करते हुए कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सपा सरकार में कांवड़ यात्रा की अनुमति नहीं दी जाती थी. डीजे पर प्रतिबंध था. जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई तो कांवड़ यात्रा में डीजे भी बसता है और सरकारी हेलीकॉप्टर से कांवड़ यात्रा पर फूलों की बारिश भी होती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details