उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चुनावी रंंजिश में बीजेपी नेता की गाड़ी पर हमला - crime in pilibhit

पीलीभीत में चुनावी रंजिश में बीजेपी के पूर्व जिला महामंत्री की गाड़ी पर दबंगों ने हमला कर दिया. जिसमें बीजेपी नेता बाल-बाल बच गए, लेकिन उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

हमला.
हमला.

By

Published : Jul 3, 2021, 2:21 PM IST

पीलीभीत:जिला सहकारी विकास संघ के चेयरमैन की गाड़ी पर चुनावी रंजिश में दबंगों ने लाठी-डंडों के साथ हमला कर दिया. इस दौरान कार में सवार चेयरमैन बाल-बाल बच गए, लेकिन कार क्षतिग्रस्त हो गई. पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने जानलेवा हमले समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला महामंत्री और वर्तमान में जिला सहकारी विकास संघ के चेयरमैन राजेंद्र कश्यप अपने पैतृक गांव भिखारीपुर से सेंट्रो कार यूपी 26 एफ 6944 पर सवार होकर कार्यालय जा रहे थे. इस दौरान गांव के ही रहने वाले भोला सिंह उर्फ बेचा सिंह ने अपने साथियों के साथ चुनावी रंजिश के चलते चेयरमैन की गाड़ी पर हमला कर दिया. इस दौरान मौके पर भीड़ जुटती देख आरोपी फरार हो गए.

जिला सहकारी विकास संघ के चेयरमैन राजेंद्र कश्यप ने बताया कि आरोपी ने बीजेपी के विरुद्ध जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा था. वहीं पार्टी का कार्यकर्ता होने के कारण राजेंद्र कश्यप द्वारा पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी को चुनाव लड़ाया गया था. जिसके चलते दबंग किस्म का व्यक्ति भोला सिंह उनसे चुनावी रंजिश रखता है और उसने घटना को अंजाम दिया. सीओ सिटी वीरेंद्र विक्रम सिंह ने बताया है कि तहरीर लिखकर सुसंगत धाराओं म में मामला दर्ज कर लिया गया है.

इसे भी पढें-मुरादाबाद: पुरानी रंजिश में भाजपा नेता को पड़ोसी दबंगों ने पीटा, दो गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details