उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BJP सभासद ने शहर कोतवाल पर लगाए गंभीर आरोप - पीलीभीत समाचार

पीलीभीत कोतवाली इंस्पेक्टर पर बीजेपी सभासद ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. आरोप है कि तीन निर्दोष लोगों को छोड़ने के एवज में कोतवाल ने 15 कुन्तल रेत बतौर घूस मांगी थी.

pilibhit news
कोतवाल श्रीकांत द्विवेदी पर भ्रष्टाचार का आरोप.

By

Published : Dec 25, 2020, 12:39 PM IST

पीलीभीत: सदर कोतवाली इंस्पेक्टर पर बीजेपी सभासद ने तीन निर्दोषों को छोड़ने के एवज में 15 कुन्तल रेत बतौर घूस लेने का आरोप लगाया है. सभासद ने एसपी से मिलकर कोतवाली में रेत उतरवाते हुए वीडियो और कोतवाल का ऑडियो व रेत का बिल सहित शिकायत की है. एसपी ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं.

कोतवाल श्रीकांत द्विवेदी पर भ्रष्टाचार का आरोप.

बीजेपी सभासद जगन्नाथ का आरोप है कि सदर कोतवाल श्रीकांत द्विवेदी ने वार्ड के तीन निर्दोष लोगों को पकड़कर बंद कर दिया. तीनों युवक एक निजी कार्यक्रम से देर रात वापस अपने घर पैदल जा रहे थे, तभी गश्त के दौरान शहर कोतवाल श्रीकांत द्विवेदी तीनों को पकड़ कर थाने ले गए. आरोप है कि कोतवाल श्रीकांत द्विवेदी ने कोतवाली में सौंदर्यीकरण के नाम पर 15 कुंतल रेत लेकर तीनों को छोड़ने की बात कही थी. एसपी जयप्रकाश यादव ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details