उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत: बीजेपी विधायक ने सरकार को मदद के लिए दिए 12 लाख रुपये मांगे वापस - coronavirus

पीलीभीत के बीसलपुर सीट से विधायक रामशरण शर्मा ने सरकार को मदद के तौर पर दिए गए 12 लाख रुपये वापस मांग लिए हैं. विधायक ने कोरोना से जंग में मदद के लिए सरकारी फंड में पैसे दिए थे.

BJP MLA Ramsharan Verma from Pilibhit.
पीलीभीत से बीसलपुर बीजेपी विधायक रामशरण वर्मा.

By

Published : May 22, 2020, 3:53 PM IST

पीलीभीत: जनपद के बीसलपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक रामशरण वर्मा ने कोरोना से जंग में स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. विधायक ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए एक लेटर शासन को भेजा है. साथ ही करोना काल में इस महामारी से लड़ने के लिए अपनी तरफ से दिए गए 12 लाख रुपए भी वापस मांगे हैं.

बीजेपी विधायक का रामशरण शर्मा पत्र.

जहां एक ओर देशवासी कोरोना वायरस जैसी महामारी से लड़ने के लिए पीएम केयर फंड और मुख्यमंत्री केयर फंड में दान कर रहे हैं, वहीं बीसलपुर से विधायक रामशरण वर्मा ने कोरोना से लड़ाई में सरकार को मदद स्वरूप दिए गए 12 लाख रुपये की सहायता धनराशि वापस मांग ली है. विधायक की तरफ से ये धन राशि स्वास्थ्य विभाग को दी गई थी, लेकिन पिछले 1 महीने से किसी भी तरह की कोई स्वास्थ्य व्यवस्था नहीं होने का आरोप लगाते हुए विधायक ने धन राशि वापस मांग ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details