पीलीभीत:सोमवार को बीसलपुर विधायक रामसरन वर्मा ने बीजेपी सरकार की सरकारी मशीनरी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. उन्होंने गौशालाओं में समस्याओं को लेकर समर्थकों के साथ अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया. साथ ही चेतावनी दी है कि अगर कार्रवाई नहीं की गयी, तो मंगलवार से तहसील परिसर में तालाबंदी की जाएगी.
उनकी मांग है कि हर गांव में गौशाला बनायी जाएं. कन्हैया गौशाला नगर की 3 किलोमीटर की परिधि में बनायी जाए. आवारा पशु से किसानों की फसलों को हुई क्षति का उचित मुआवजा जल्द दिया जाए. बीसलपुर की गौशाला की क्षमता बढ़ाई जाए. घोटालों और भ्रष्टाचार के मामलों की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. चीनी मिल किसानों के बकाये का भुगतान करें.
बीसलपुर विधायक रामसरन वर्मा ने कहा कि अधिकारियों की मनमानी के कारण पशुओं के चारे और पानी के प्रबंधन के लिए धनराशि देने में हीलाहवाली की जा रही है. गौशाला में रहने वाले पशु भूख-प्यास से परेशान हैं. ठंड से बचाने के लिए भी उचित प्रबंध नहीं किए गए. कई बार अधिकारियों को जानकारी दी गयी. समस्या का निवारण होने तक ये धरना जारी रहेगा.